D.El.Ed./B.Ed Internship 2022 सत्र 2021-22 में D.El.Ed./B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed तृतीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों का आवंटन कर दिया गया है समस्त प्रशिक्षणार्थी अपना आईडी पासवर्ड से स्कूल अलॉटमेंट लेटर निकाल सकते हैं।
Table of Contents
D.El.Ed./B.Ed Internship 2022 Download allotment letter
सत्र 2021-22 में D.El.Ed./B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed तृतीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के ऑनलाईन आवटंन हेतु च्वाईस भरने की ऑनलाईन प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर दिनांक 07.03.2022 से प्रारम्भ की जायेगी जिसकी अन्तिम दिनांक 14.03.2022 निर्धारित है
Online process of choice filling for online allotment of government schools
- दिनांक 07.03.2022 से प्रारम्भ की जायेगी जिसकी अन्तिम दिनांक 14.03.2022 निर्धारित है
D.El.Ed./B.Ed Internship 2022 स्कूल अलॉटमेंट लेटर कैसे निकाले
- सबसे पहले आपको शाला दर्पण लोगिन का नीचे लिंक दिया गया वहां से लॉगिन करें
- लॉगिन में अपना ही योजना मत पासवर्ड डालें
- अपना अकाउंट लॉगिन होने के बाद में अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करें
- वहां से अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ले
D.El.Ed./B.Ed Internship 2022 allotment letter link
Rajasthan Lad Assistant Recruitment 2022 Online Form and Syllabus
Intership 2022 के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए गए हैं
B.Ed एवं बीएसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों का अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए ऊपर शाला दर्पण पोर्टल का लिंक दिया गया वहां से डाउनलोड करें