Desh Bhagat University Protest Today Latest DBU News in Hindi Fake or Real

Desh Bhagat University Latest News : These days, students are protesting in the Patriotic University of Punjab. This protest is being conducted by the students against the university regarding the nursing process, when they came to know that this university does not have more than 60 seats in the nursing course. More students cannot be admitted since then they have issued their notification. He was seen protesting on Monday also

Desh Bhagat University Protest

Desh Bhagat University Protest News

जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा न्यूज़ चैनल के माध्यम से बताया गया कि इस मुद्दे को सॉल्व करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया था जिसकी उपयुक्त प्रणीत कोर गिल को बनाया गया था, वह इसकी सदस्य थी। समिति प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ विचार विमर्श कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह मामला 2021 से चल रहा है। स्टूडेंट लगातार पूछ रहे हैं कि हमें पढ़ाई पूरी होने के बाद डिग्री तो मिल जाएगी लेकिन कॉलेज द्वारा उन्हें हर बार यही विश्वास दिया जाता है कि उनकी डिग्री उन्हें पढ़ाई पूरी होते ही मिल जाएगी। कॉलेज की इस मान्यता पर अभी तक यूनिवर्सिटी द्वारा कोई भी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है जिसको लेकर 28 अगस्त 2023 से सभी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं

It is clear that DBU has committed fraud on the students for which criminal action is being initiated against you separately, the reports said..

National Convener of the Jammu and Kashmir Students Association, Nasir Khuehami told Rising Kashmir that upon the request and demand of their association, the Punjab CM has directed the Desh Bhagat University to pay Rs 10 lakh to each enrolled student as compensation for the trauma and dislocation.

DBU Desh Bhagat University Protest Today

यूनिवर्सिटी के पास से 60 से अधिक सीट की अनुमति नहीं थी जबकि उसने लगभग 140 छात्र को नर्सिंग में एडमिशन दिया था। समिति द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि हम बाकी बचे छात्रों को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत स्टाफ पर छात्राओं द्वारा कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि 30 से 35 लोग प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पास पत्थर लेकर पहुंचे तथा उन्हें वहां से जाने की धमकियां दी। बाद में छात्रों ने उनके साथ बहस की तो धक्कामुकि शुरू कर दी तथा छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रही छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसमें घायल हुए छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले की जांच गहनता से कर रही है। फिलहाल थाना अमलोह की पुलिस द्वारा इस मामले को देखा जा रहा है

Comment Below For More Discussion