Guwathati-Bikaner Train Accident: गुहाटी बीकानेर एक्सप्रेस हुई एक्सीडेंट जाने पूरी खबर

Guwathati-Bikaner Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसे में 3 यात्रियों की मौत और कई सवारियों के घायल होने की खबर है. यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ.

Guwathati-Bikaner Train Accident

Guwathati-Bikaner Train Accident: हादसे में 3 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. अब तक करीब 20 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.

जॉब न्यूज़ के लिए यहाँ  देखें 

बीकानेर ट्रैन सेडुअल के लिए यहाँ देखे 

Comment Below For More Discussion