ISIS chief Abu Ibrahim killed Death News Live Video बू इब्राहिम अल-हाशिमी को सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने मार गिराया, राष्ट्रपति बाइडेन ने लाइव देखा Latest news

अमेरिका राष्ट्रपति जो बायदेन ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अमेरिकी सेना ने आज आईएसआईएस के प्रमुख के आतंकी अबू इब्राहिम al-hashimi अल कुरेशी को सीरिया में मार गिराया है उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यूएस सेना  ने आज एक सफलतापूर्वक ऑपरेशन चलाया जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों ने आईएसआईएस के नेता अब्राहिम को युद्ध के मैदान में हराकर उसे मौत के घाट उतार दिया।  गुरुवार शाम को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सभी अमेरिकी और ऑपरेशन सुरक्षित लौट गए हैं भगवान हमारे सैनिकों को लंबी उम्र प्रदान करें

is abu ibrahim al-hashimi al-qurashi alive

For a long time, there was a doubt whether Abbu Ibrahim al-Hashmi is alive, many people believed that he had either been killed in an attack or was underground, but today it is clear in the operation carried out by the US military. It turns out that Ibrahim al-Hashmi was still alive and today he was killed in Syria

Comment Below For More Discussion