Examraj.in जिला समान परीक्षा All District

जिला समान परीक्षा पोर्टल – कार्यालय संयोजक जिला समान परीक्षा के लिए चालू किया गया है जिसमें कक्षा 9 से 12 तक ईयरली एग्जाम टाइम टेबल, यूजर मैन्युअल, हाफ इयरली मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन, बोर्ड मार्किंग स्कीम, हाफ इयरली टाइम टेबल और गाइडेंस, क्लास 9 और 11 के सिलेबस एवं फीस से संबंधित सूचना और भुगतान के लिए राजस्थान गवर्नमेंट जिला समान परीक्षा माध्यमिक बीकानेर द्वारा चालू किया गया पोर्टल है जिसमें निम्न सुविधाएं उपलब्ध है एवं जिलेवार लॉगइन का विवरण, यूजर मैन्युअल, जिले द्वारा जारी परीक्षा संबंधित सूचनाएं, एक्जाम फॉर्म फीस भुगतान की सुविधा है।

JILA SAMAN PARIKSHA

JILA SAMAN PARIKSHA MADHYAMIK BIKANER

इस वेबसाइट पर लॉगिन करके विद्यालय प्रोफाइल भरना होगा उसके बाद निर्धारित प्रपत्र ओं की पूर्ति करके चालान जनरेट कर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा, विषय वार छात्र संख्या प्रपत्र एवं शुल्क जमा रसीद की संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रति अपने प्रश्न पत्र रखे जाने वाले राजकीय विद्यालय के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय मॉडल विद्यालय में अंतिम तिथि तक जमा करवानी होगी

परीक्षा फीस

  • कक्षा 9 एवं 11 हेतु ₹23 प्रति छात्र
  • कक्षा 10 एवं 12 हेतु ₹15 प्रति छात्र
  • अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क ₹500 (30 सितंबर 2023) के बाद
  • 15 अक्टूबर 2030 के बाद ₹1000 विलंब शुल्क

ऑनलाइन छात्र संख्या एवं शुल्क जमा नहीं कराने वाली विद्यालयों को प्रश्न पत्र दिए जाने संभावना नहीं होंगे

नीचे जिलेवार वेबसाइट का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके फीस भुगतान से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही पूरी करें

Comment Below For More Discussion