Junior Accountant Vacancy 2023 (5388 Post) Notification PDF Junior Accountants and Tehsil Revenue Accountants Recruitment

Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant notification has been issued by RSMSSB on 5388 posts, whose online applications are being taken by the Rajasthan Staff Selection Board through SSO ID from June 27 to July 26, in this article the date of online application to the students, Complete information about vacancy details, application fee, age limit, syllabus, exam date and expected cut off is being provided. विद्यार्थियों को बता दें कि इस परीक्षा के लिए CET ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों में से पदों की संख्या से 15 गुना विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट करके आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

Join Now
Junior Accountant Vacancy

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व अकाउंटेंट के पदों पर 20 जून को विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कुल 5388 पद शामिल है विभाग वार पदों की संख्या में 5190 पद जूनियर अकाउंटेंट के एवं 198 पद तहसील राजस्व अकाउंटेंट के हैं जिसमें ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं साथ में ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में से 15 गुना विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट करके आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से 27 जून से 26 जुलाई के मध्य ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountants Qualification

जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पदों पर विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पास होनी चाहिए साथ में कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए, ग्रेजुएशन विद्यार्थी किसी भी सब्जेक्ट से हो चाहे आर्ट साइंस और कॉमर्स एवं कंप्यूटर डिप्लोमा में कम से कम विद्यार्थी आरएससीआईटी डिप्लोमा पास किया होना चाहिए।

RSMSSB Junior Accountant Recruitment Details

  • Jr. Accountant – 5190 Post
  • Tehsil Revenue Accountant – 198 Post

Junior Accountant Vacancy 2023 Short Details

BoardRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameJr. Accountant/ Tehsil Revenue Accountant
Vacancies5388
Job LocationRajasthan
Last Date to Apply26 July 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRSMSSB Jr. Accountant Bharti 2023
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Vacancy Overview

Junior Accountant Vacancy 2023 Application FEE

  • Gen/ OBC / EBC (CL) – Rs. 600/-
  • SC/ ST/ OBC/ EBC (NCL)/ PWD – Rs. 400/-
  • Payment – Online

Age Limits

  • विद्यार्थी कम से कम 21 साल का होना चाहिए और अधिकतम 40 साल का होना चाहिए
  • सरकार द्वारा निर्धारित category-wise आयु सीमा की छूट लागू रहेगी

Junior Accountant Vacancy 2023 Selection Process

  • विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन लेवल सीईटी 2022 के अनुसार 15 गुना अभ्यर्थियों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
  • लिखित परीक्षा होगी
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे

Important Dates

  • RSMSSB Junior Accountant Notification Date – 20 June 2023
  • Junior Accountant Online Apply Start – 27 June 2023
  •  Junior Accountant Last Date – 26 July 2023
  • Junior Accountant Exam Date – 17 Sep 2023

How to Apply Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountants Online Form?

नीचे दी गई प्रोसेस से विद्यार्थी राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व अकाउंटेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं

  1. सबसे पहले विद्यार्थियों को SSO की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा-

    एसएसओ की ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ है।

  2. एसएसओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद विद्यार्थियों को अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा-

    यदि किसी विद्यार्थी की एसएसओ आईडी नहीं बनी है तो जीमेल आईडी, आधार कार्ड जन आधार कार्ड या अन्य ऑप्शन से एसएसओ आईडी बना सकता है।

  3. लॉगइन होने के बाद विद्यार्थियों को डैशबोर्ड ओपन करके रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना है-

    रिक्रूटमेंट सेक्शन में विद्यार्थियों को जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व अकाउंटेंट ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा।

  4. ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करते ही विद्यार्थियों को सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के एप्लीकेशन आईडी क्रमांक दर्ज करने होंगे-

    सीईटी एप्लीकेशन आईडी क्रमांक दर्ज करने के बाद विद्यार्थियों को प्रोसेस बटन पर क्लिक करके फोरम ओपन करना है।

  5. विद्यार्थियों को अपने डिटेल्स फोटो साइन और आवेदन फीस का भुगतान करके सबमिट करना है-

    विद्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Junior Accountant and Tehsil Revenue Online Link

Junior Accountant Vacancy 2023 FAQ

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व अकाउंटेंट भर्ती के लिए सीईटी में कितने नंबर अनिवार्य है?

सीईटी परीक्षा में कुल पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा अभी तक नंबरों की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

जूनियर अकाउंटेंट तहसील राजस्व अकाउंटेंट के पदों पर फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती की लास्ट डेट 26 जुलाई है।