Kya RCB Playoff mein Jayegi (कैसे) समीकरण यहाँ देखे Qualify kar payegi 2023

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई के खिलाफ अपना पिछला मैच हार चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि हर बार की भांति क्या आरसीबी प्लेयर से बाहर हो जाएगी या फिर इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सफल रहेगी। हम आज आपको यहां पर यह समीकरण बता रहे हैं कि किस तरह से आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में है। प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है लेकिन उसे अब दूसरी टीमों के मैच परिणाम पर डिपेंड रहना पड़ेगा तभी वह प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है

Kya RCB Playoff mein Jayegi

Kya RCB Qualify Kar Payegi 2023 me

आई पी एल 2023 में प्रत्येक टीम के 14 मैच होने वाले हैं। अभी आरसीबी 11 मैचों में से 5 में जीत कर सातवें पायदान पर है। जबकि उसके साथ ही 4 टीमें और अभी भी 5 – 5 जीत चुकी है। अभी इन सब के तीन-तीन मैच बाकी है । अगर आरसीबी अपने लास्ट तीन मुकाबले अगर यहां से जीती है तो वह प्लेऑफ की रेस में बनी सकती है। इस प्लेऑफ की रेस में गुजरात सबसे ऊपर है वहीं धोनी की टीम चेन्नई दूसरे पायदान पर है। मुंबई अपना लास्ट मुकाबला जीतकर तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है । जबकि लखनउ 11 में से पांच जीत कर चौथे नंबर पर है लेकिन रन रेट के मामले में वह अन्य टीमों से आगे हैं

क्या आरसीबी आईपीएल 2023 में क्वालीफाई कर सकती है?

हां, मगर उन्हें अपने लास्ट तीनो मुकाबले जितने होंगे

RCB 2023 के प्लेऑफ में एक मैच और हरने के बाद किस तरह पहुँच सकती है?

अगर यहाँ से बेंगलूर एक मैच और हर जाती है तो उसे दूसरी टीमो के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा

Leave a Comment