गर्मियों के मौसम में मच्छरों से निपटने के लिए आज हम एक खास डिवाइस जो इको फ्रेंडली है की चर्चा करने वाले हैं जो अलग-अलग शॉपिंग साइट पर 200 से लेकर ₹400 के बीच में प्राइस है जिसे मच्छर किलर मशीन या ट्रैप लैंप के नाम से जाना जाता है
Mosquito Killer Machine Trap Lamp, Mosquito Killer lamp for Home, USB Powered Electronic Fly Inhaler Mosquito Killer Lamp, Mosquito (Cobra White)
यह एक एलईडी सेक्शन लैंप है जो बहुत ही कारगर डिवाइस है मच्छरों से बचाव में काफी मदद साबित होती है यह डिवाइस आकार में किसी ब्लूटूथ स्पीकर के जितना होता है. घर में मिलने वाले मॉस्किटो रेपेलेंट लिक्विड हेल्थ के लिए खतरनाक होते हैं हालांकि यह डिवाइस किसी प्रकार से नुकसानदायक नहीं है
इसमें एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है यह लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सेक्शन फैन से अंदर खींच लिया जाता है
यह पंखा बहुत ही पावरफुल होता है जो वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है यह ट्रेंनिंग डिवाइस है जिसे आप ऑनलाइन साइटों से खरीद सकते हैं अगर आपके घर में मच्छर जरूरत से ज्यादा हो गए हैं तो दो तीन डिवाइस लगाकर घर को आसानी से मच्छरों से बचाया जा सकता है
