Madhya Pradesh Forest Guard Recruitment 2022 – Download Official Notification MP Vanrakshak Bharti Detail मध्यप्रदेश फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) वैकन्सी भर्ती की पूरी जानकारी इस पेज मे देखे MP Forest Guard Vacancy 2022
Table of Contents
एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022
मध्य प्रदेश वन विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश व्यवसायिक बोर्ड द्वारा माह मार्च 2022 में 13 से 40 पदों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन आने वाला है लेकिन अभी इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है इसलिए इससे संबंधित जो भी योग्यता है आयु सीमा है क्वालिफिकेशन जो भी आवश्यकता जानकारी है आज हम अपने इस पेज में आपको बताने जा रहे हैं.
चयन प्रक्रिया के लिए सरकार ने दो तरहके प्रक्रियां को सामील की है। पहली, अगर आप आवेदन करते है तो सबसे पहले आपको एक लिखित परीक्षा देना होगा। आप अगर इस पे तय किया गया अंको पे पास होते है तभी आपको दुशरी प्रक्रिया के लिए प्रस्तुति करना होगा।
MPPEB Forest Guard vacancy 2022 – Notification Release Date
इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन ने हालांकि अभी तक के विभाग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है लेकिन ऐसा मानना है कि मार्च के मध्य सप्ताह तक के विभाग द्वारा इसके ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट कर दिए जाएंगे इसकी स्टार्टिंग डेट एवं लास्ट डेट का मेंशन ऑनलाइन नहीं नोटिफिकेशन में ही दिखाया जाएगा ऑनलाइन आवेदन पत्रों में आवेदक द्वारा भरी गई श्रेणी वर्ग आदि के आधार पर ही पदों का विभाजन किया जाएगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी
भर्ती विवरण (Recruitment Details)
यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण भर्ती विवरण देखें।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपको लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।
- एप्लिकेशन के सुल्क अनुशीत जाती, जनजाति के लिए और पिछले बर्ग के लिए 250 रुपये है।
- मध्य प्रदेश के आवेदकों के लिए 250 रुपये है।
- अनारक्षित श्रेणी के लिए 500 रुपये सुल्क है।
- परीक्षा के लिए आने वाले विषय के अंतरगर्त गणित, साधारण ज्ञान प्रमुख है।
- इस नोकरी के लिए आपका 10वीं पास होना जरूरी है।
MP Forest Guard Vacancy 2022 Post Details
- Van Rakshak – 1340 post
- शासन द्वारा पदों का पुनरीक्षण करने पर इस पद संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है किंतु पदों की संख्या में वृद्धि केवल राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित होने के पूर्व तक के ही की जा सकेगी पदों में वृद्धि की स्थिति में कोई अतिरिक्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे तथा सभी पदों हेतु केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करा दिए हैं चयन के किसी भी स्तर पर पदों की संख्या में कमी की जा सकती है
Salary Pay Scale
- मध्यप्रदेश के वन रक्षक भर्ती की सैलरी की पूरी जानकारी आपको एडवर्टाइजमेंट में दी जाएगी
- राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे
आयु सीमा (Age Limits) –
- इस MP Forest Guard Recruitment 2022 के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 28 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे
Eligibility Qulification
- इस MP PEB Forest Guard Vacancy 2022 में 10 वी अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें
- इन पदों के लिए योग्यता संबंधित सभी दस्तावेज आपको ऑनलाइन फॉर्म में सबमिट करने होंगे ऑनलाइन फॉर्म के आवेदन की लास्ट डेट के बाद अगर आप उपयुक्त ए योग्यता अर्जित करते हो तो वह मान्य नहीं होगी
You May Also Like This
MP Van rakshak vacancy Selection Process
- Written Exam
- Physical test
- Document verification
MP Forest Guard Syllabus & Exam pattern 2022
- मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती के परीक्षा को नंबरों के लिए होगी जिनमें निम्नलिखित सब्जेक्ट से यानी विषय आएंगे यह परीक्षा उन्हें 2 घंटों के लिए होगी जिसमें जनरल नॉलेज सामान्य हिंदी सामान्य साइंस सामान्य अंग्रेजी और सामान्य में थे से संबंधित प्रश्न आएंगे
Physical Test
Physical Test for MP Forest Guard | ||||
---|---|---|---|---|
Candidates | Height | Chest | Walking(Duration) | Walking (Distance) |
For Male | 163 cm. | 79 cm. (normal)- 05 cm.(min) | 4 hours | 25 |
For Female | 150 cm. | — | 4 hours | 14 |
The Physical Eligibility test will be only qualifying in nature. Results of the same will be intimated immediately to the candidates.
एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवेदक नीचे दिए गए हुआ कदम के साहारे आवेदन कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले आप सरकार द्वारा जारी की गए वेबसाइट पे जाए।
Step 2: आपके सामने एक नई पेज खुल कर आएगी। अभी आपको नई पंजीकर पर जाना होगा। इसके बाद आप आपका पंजीकरण कराए।
3: पुछे गए सारे जानकारी को सही से भरे।
Step 4: अभी आपको आवेदन आईडी और उसके साथ पासवार्ड मिल जायेगा आपका पंजीकरण किया गया Email ID पे।
Step 5: उसके बाद अपना आईडी और पासवर्ड लॉगिन करे।
6: अभी आपको सारे जानकारी भरना है, अपनी पढ़ाई का और आपका व्यक्तिगत विवरणी। उसके बाद आप अपने फोटो और आपका हस्ताक्षर को अपलोड करे।
Step 7: सब विवरणी भरने के बाद, आपको ऑनलाइन पे आवेदन सुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
Step 8: अभी आपको सारी डिटेल्स को बारी से देखकर सबमिट पे क्लिक करना है।
अगर आप चाहे तो इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते है।
Importants Link
मध्य प्रदेश वन विभाग के बारे मे
भारत के ह्रदय स्थल के रूप में स्थित मध्यप्रदेश प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता विशेषकर वन एवं वन्यप्राणियों की विविधता के लिये जाना जाता है । मृदा और जल के संरक्षक के रूप में वनों की महत्ता अद्वितीय है । मध्यप्रदेश की विभिन्न पर्वत श्रृंखलाएं एवं उनका जलग्रहण क्षेत्र वनाच्छादित होने के कारण ही कृषि एवं कृषि पर आधारित जनसंख्या का पोषण कर पाती है । यहां उष्ण कटिबंधीय शुष्क, पतझड वाले सागौन, मिश्रित तथा साल के वन है । मंडला, डिण्डोरी, शहडोल तथा बालाघाट में साल वन हैं चंबल क्षेत्र ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड तथा दतिया में करधई तथा झाडीदार वन है, शेष क्षेत्र में बहुमूल्य सागौन वन है । वनों से लकडी के अलावा बांस एवं प्रचुर मात्रा में विभिन्न प्रकार की लघुवनों एवं औषधीय मिलती है ।
प्रदेश औषधीय पौधों के समृद्ध संसाधनों से भी परिपूर्ण है । चूंकि वनों में तथा वनों की सीमा के आस-पास रहने वाले आदिवासी एवं अन्य ग्रामीण जनता का बहुत बडा भाग वनों पर निर्भर है, अत: वन विभाग का प्रमुख दायित्व वनों का वैज्ञानिक दृष्टि से इस तरह प्रबंधन करना है कि न सिर्फ ग्रामवासियों को वनों से जीविकोपार्जन का स्त्रोत निरंतर बना रहे, बल्कि प्रबंधन में उनकी भागीदारी भी सशक्त हो और वन एक प्राकृतिक धरोहर के रूप में संवहनीय, संरक्षित एवं संवर्धित संसाधन के रूप में विकसित करता रहे ।
मध्यप्रदेश में वन विभाग की स्थापना वर्ष 1860 से ही वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन प्रारंभ हो गया था और संभवत: मध्यप्रदेश भारत का पहला राज्य है जहॉं भारत की प्रथम वन नीति 1894 से ही वर्किंग प्लान बनाने का कार्य प्रारंभिक स्तर पर चालू किया गया था । इस गौरवमय परम्परा को आगे बढाने में आज भी वन विभाग गौरवान्वित महसूस करता है ।
अन्य आवश्यक की जानकारी
राज्य वन सेवा परीक्षा में आवेदक का प्रवेश पूर्णत प्रवधिक है क्योंकि आयोग ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ कोई भी प्रमाण पत्र है जैसे इतनी योग्यता जन्मतिथि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग मूल निवास प्रमाण पत्र विधवा तलाकशुदा भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र आदि नहीं मांग रहा है उनके साथ कोई भी प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु सफल आवेदकों द्वारा परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना है तथा साक्षात्कार के समय मूलतः प्रस्तुत करना है इस परीक्षा के लिए केवल अनुवीक्षण परीक्षा होगी उम्मीदवारों के अंतिम चयन में इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा आयोग की परीक्षा प्रणाली में पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है इस विषय में प्राप्त आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी आयोग के प्रचार करते समय अपना पूरा नाम श्रेणी परीक्षा का नाम पंजीयन क्रमांक अनुक्रमांक शिक्षा केंद्र पूर्ण पता तथा मोबाइल नंबर लिखना चाहिए