जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक सिर्फ ईमित्र किओस्क के माध्यम से किए जा रहे हैं, जो व्यक्ति अपना बैंक अकाउंट जन आधार कार्ड से लिंक करवाना चाह रहा है ईमित्र किओस्क पर जाकर अपना बैंक अकाउंट सबमिट करवा सकता है फिलहाल तक यह सुविधा ईमित्र किओस्क पर ही उपलब्ध करवाई गई है व्यक्तिगत तौर पर इस सेवा को शुरू नहीं किया गया है यह सेवा जन आधार कार्ड 2.0 के नाम से उपलब्ध है.

जन आधार कार्ड 2.0 में बैंक खाता लिंक कैसे करें
Step1 : जन आधार पोर्टल पर जाएं.
सबसे पहले आपको Jan Aadhar Portal 2.0 की ऑफिशियल वेबसाइट – Jan Aadhar Rajasthan gov in पर जाना होगा|
Step2 : UserName तथा Password डालें.
यहां पर आपको Digital Identify (SSOID/Username), Password तथा कैप्चा कोड भरकर Login हो जाना है|
Step3 : Jan Aadhar 2.0 पर क्लिक करें.
यहां पर आपको Services में Jan Aadhar Card सर्च करना है| आपके पास जन आधार कार्ड संबंधित कई विकल्प दिखाई देंगे| लेकिन आपको Jan Aadhar Card 2.0 के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4 : Jan Aadhar Editing पर क्लिक करें.
यहां पर आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से दूसरे नंबर पर Jan Aadhar Editing पर क्लिक करना है| क्लिक करते ही पुनः आपके सामने 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको पहले नंबर पर Profile Editing पर क्लिक कर देना है
Step5 : कोई एक ID चुनें.
यहां पर आपको Profile Editing के अंतर्गत Select ID में से कोई भी एक ID चुन लेना है| चलिए हम आधार नंबर को चुन लेते हैं|
Step6 : मोबाइल नंबर से OTP वेरिफाई करें.
इसके बाद आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए आप के Aadhar Card Se Link Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाता है| ओटीपी वेरीफाई होते ही आपके सामने जन आधार कार्ड प्रोफाइल खुल जाएगा| जहां पर जन आधार कार्ड से जुड़े हुए परिवार के सभी सदस्यों का नाम और जन आधार कार्ड संख्या तथा अन्य डिटेल्स दिखाई देती है|
Step7 : परिवार सदस्य को सलेक्ट करें.

Step8 : जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट अपडेट के लिए Next पर क्लिक करें.
यहां पर सदस्य का जन आधार कार्ड आईडी से संबंधित पूरी प्रोफाइल खुल जाएगा| जिसमें आप सदस्य का पिता का नाम, मोबाइल नंबर, माता का नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, आदि चीजों को Update कर सकते हैं| लेकिन आपको Jan Aadhar Card Me Bank Account Update करना है, इसके लिए आपको Next बटन पर क्लिक करना है| नया इंटरफेस

Step9 : Jan Aadhar Card me Bank Account Change करें.
यहां पर आपको जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक अथवा अपडेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा| यहां पर जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं| जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट चेंज कर सकते हैं| जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैं|