PAN Aadhaar link: PAN-आधार लिंकिंग प्रोसेस, स्टेटस

सरकार ने PAN-आधार को लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है।

Join Now
PAN Aadhaar link

PAN Aadhaar link

आधार-PAN लिंकिंग की डेडलाइन पहले कई बार बढ़ाई जा चुकी है। सबसे पहली इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2022 थी, तब लिंकिंग प्रोसेस फ्री थी। 1 अप्रैल 2022 से 500 रुपए फीस लगाई गई थी और 1 जुलाई 2022 से फीस बढ़ाकर 1,000 रुपए कर दी गई।

PAN Aadhaar link last date

  • The date for linking PAN and Aadhaar has been extended to 30th June, 2023.

Pan aadhaar link status Check

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक सामने दिया गया है-
  • डेस बोर्ड में होम बटन पर क्लिक करना होगा
  • यहां नीचे की तरफ लिंक आधार स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा
  • अगले पेज में आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर इंटर करना होगा
  • व्यू आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेटस जानना होगा
  • स्टेटस में आपको जानकारी मिलेगी कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं है यदि लिंक नहीं है तो नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें

स्टेटस चेक करने का डायरेक्ट लिंकVisit Here

How to link aadhaar with pan card online step by step

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे टेबल में उपलब्ध करवा रहे हैं

  2. यह क्विक लिंक में आधार लिंक पर क्लिक करना होगा

  3. पर और आधार नंबर डालकर वैलिडेट पर क्लिक करना होगा

  4. पेमेंट के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाने का लिंक दिखाई देगा

  5. चालान नंबर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा

  6. टैक्स एप्लीकेबल 0021 इनकम टैक्स (other than campains) चुनना होगा

  7. टाइप ऑफ पेमेंट (500)अदर रिसिप्ट को चुनना होगा

  8. पेमेंट के लिए दो ऑप्शन नेट बैंकिंग यार डेबिट कार्ड चुनना होगा

  9. परमानेंट अकाउंट नंबर में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा

  10. एसेसमेंट ईयर में 2023-2024 का चयन करें

  11. अपना एड्रेस भरना होगा

  12. कैप्चा कोड डालकर प्रोसेस बटन पर क्लिक करना होगा

  13. स्क्रीन पर आपके द्वारा दी गई जानकारी दिखाई देगी,यदि किसी प्रकार की गलती हो तो उसको सुधारें

  14. आपको नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड ऑप्शन चुनकर ₹1000 का पेमेंट करना होगा

  15. पेमेंट होने के बाद में आपको पीडीएफ फाइल मिलेगी उसको डाउनलोड करके अपने पास रखना होगा

  16. पेमेंट होने में 4 से 5 दिन का समय लग सकता है घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है

  17. 4 से 5 दिन बाद में आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आधार पर क्लिक करना होगा

  18. पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भरकर वैलिडेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यदि आपका पेमेंट अपडेट हो गया होगा तो स्क्रीन पर कंटिन्यू ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करके आधार कार्ड में भरे हुए नाम के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा

  19. चेक मार्क बॉक्स को चेक करके प्रोसेस पर क्लिक करना होगा, उसके बाद में एक ओटीपी आएगा

  20. ओटीपी दर्ज करके वैलिडेट पर क्लिक करना होगा उसके बाद में पॉपअप विंडो ओपन होगी

  21. पॉप अप में आपको जानकारी मिलेगी कि आपकी रिक्वेस्ट UIDAI के पास भेजी गई है वैलिडेशन के बाद आपका पेन और आधार लिंक हो जाएगा इसका स्टेटस आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर चेक करना होगा

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटसयहां चेक करें
पैन कार्ड आधार कार्ड लिंकयहां से करें
ऑफिशियल वेबसाइटयहां देखें
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेटस यूट्यूब वीडियोयहां देखें
सुकन्या समृद्धि योजना संपूर्ण जानकारी

यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो होने वाली परेशानी निम्नलिखित हो सकती है

  • बैंक में 50,000 से ज्यादा का डिपॉजिट और विड्रोल नहीं किया जा सकता है
  • यदि आपका पैन कार्ड इन एक्टिव है तो आप टैक्स रिटर्न फाइल नहीं भर सकते
  • आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में दिक्कत हो सकती है
  • म्यूच्यूअल फंड या अन्य वित्तीय योजनाओं में निवेश नहीं कर सकते और अन्य सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में भी दिक्कत हो सकती है