पंजाब में चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से ड्रोन (Drone) के जरिए आरडीएक्स की तस्करी और बम धमाके कराने की एक बड़ी साजिश का भांडाफोड़ हुआ है. पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ (BSF) ने करीब 05 किलो आरडीएक्स और डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान बरामद किया है.
बीएसएफ (BSF) के मुताबिक, बुधवार की देर रात गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) पर लगी कटीली तारों के करीब ड्रोन की आवाज सुनाई दी. अलर्ट बीएसएफ जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की तो ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया, लेकिन उससे पहले दो पैकेट कटीली तारों के करीब खेतों में फेंक गया. स्निफर डॉग्स की मदद से बीएसएफ के जवानों ने दोनों पैके़ट्स को बरामद किया.