Rajasthan Fireman Physical and Piratical Test Details 2022. RSMSSB Fireman and AFO Practical Test Details. Rajasthan Fireman Bharti physical exam pattern and practical exam pattern detail. राजस्थान फायरमैन भर्ती परीक्षा दो 29 जनवरी को संपन्न की गई है, अभी इसकी लिखित परीक्षा बोर्ड द्वारा ली गई है। 70 नंबर के पेपर की लिखित परीक्षा कि अभी आंसर की जारी नहीं की गई है। बोर्ड द्वारा, फरवरी के लास्ट सप्ताह तक इसकी ऑफिशियल आंसर की जारी की जाएगी। इस परीक्षा में जिस भी स्टूडेंट के मिनिमम पासिंग मार्क्स आएंगे उसको फिजिकल व प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आरएसएमएसएसबी फायरमैन परीक्षा के लिए फिजिकल प्रैक्टिकल एग्जाम पैटर्न की विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।
Table of Contents
Rajasthan Fireman Physical Test Details
RSMSSB Fireman Physical and Piratical Test Details: इस भर्ती में शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा कुल मिलाकर 150 अंकों की होगी कुल मेरिट 220 अंकों में से अंतिम वरीयता सूची का निर्धारण किया जाएगा लिखित परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।
शारीरिक परीक्षा 60 अंकों की होगी-जिसमें
RSMSSB Fireman physical test pattern
- 400 मीटर दौड़ 15 अंकों की होगी-1 मिनट 20 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 15 अंक मिलेंगे, 1 मिनट 25 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 10 अंक मिलेंगे, 1 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 8 अंक मिलेंगे एवं 1 मिनट 40 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 4 अंक मिलेंगे यदि कोई व्यक्ति इस समय से ज्यादा समय लेता है तो उसे 0 अंक मिलेंगे।
- लंबी कूद 15 अंकों की होगी- 15 फीट लंबी कूद के लिए 15 अंक निर्धारित है, 13 से लेकर 15 फीट लंबी कूद तक 10 अंक निर्धारित है, 11 से लेकर 13 फीट लंबी कूद तक 8 अंक निर्धारित है, 9 से लेकर 11 सीट लंबी कूद की 4 अंक निर्धारित है एवं इससे कमके लिए 0 अंक निर्धारित है।
- रस्सी पर चलने के लिए 15 अंक निर्धारित है- 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ने के लिए 15 अंक निर्धारित है 13 से 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ने के लिए 10 अंक निर्धारित है, 11 से 13 फीट ऊंचाई बचाने के लिए 8 अंक निर्धारित है 9 से 11 फिट पर चढ़ने के लिए 4 अंक निर्धारित है एवं 9 फीट से कम ऊंचाई पर रह गया तो उसके लिए 0 अंक निर्धारित है।
- एलुमिनियम अग्निशमन सीढ़ी पर चढ़ना बिना रुके – 35 फीट ऊंची 30 सेंटीमीटर चौड़ी विस्तार सीढ़ी के लिए 15 अंक निर्धारित किया गया है जिसमें 30 फीट पर चढ़ने पर 15 अंक मिलेंगे, 25 से लेकर 30 सीट चढ़ने पर 10 अंक मिलेंगे, 20 से लेकर 25 फीट तक चढ़ने के लिए 8 अंक मिलेंगे, 15 से 20 फीट तक चढ़ने के लिए 4 अंक मिलेंगे, यदि कोई विद्यार्थी 15 फीट से कम होता है तक चल पाता है तो उसे 0 अंक मिलेंगे।
Rajasthan Fireman Practical Test Details
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित फायरमैन परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षण 90 अंकों की होगी जो निम्नलिखित मापदंड के अनुसार होगी।
RSMSSB Fireman practical exam pattern in Hindi
- 100 मीटर दौड़ मय मैं यहफायरमैन लिफ्ट (मानव शरीर का औसत वजन 50 से 60 किलो) 20 अंक निर्धारित है-1 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 20 अंक निर्धारित है 1 मिनट से लेकर 1 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी करने के लिए 15 अंक निर्धारित है, 1 मिनट 10 सेकंड से लेकर 1 मिनट 20 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 10 अंक निर्धारित हैं, 1 मिनट 20 सेकंड से लेकर 1 मिनट 30 सेकंड में 8 अंक निर्धारित है 1 मिनट 30 सेकंड से अधिक समय लेने पर जीरो 0 निर्धारित है।
- 15 -15 मीटर की दूरी पर उपलब्ध फायर होज को जोड़ने की 45 मीटर फायर होज ड्रिल– (फायर होज की लंबाई 15 मीटर एवं वजन लगभग 12 से 13 किलो)-30 सेकंड में जोड़ने पर 20 अंक मिलेंगे, 31 से 40 सेकंड में जोड़ने पर15 अंक मिलेंगे, 41 से 50 मिनट में जोड़ने पर 10 अंक मिलेंगे 51 से 60 सेकंड में जोड़ने पर 8 अंक मिलेंगे, 60 सेकंड से अधिक समय लेने पर 0 अंक मिलेंगे।
- अग्निशमन कर्मी सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट का उपयोग– कुल 20 अंकों का होगा जिसमें – स्वयं निहित श्वास उपकरण सेट को पहनना एवं उसका उपयोग, समय सीमा 60 सेकंड के लिए 6 अंक निर्धारित है। फायर सूट को पहनना एवं उसका उपयोग समय सीमा 30 सेकंड है उसके लिए 6 नंबर निर्धारित है। हाफ/ फुल बॉडी हार्नेस को पहनना व उसका उपयोग समय सीमा 45 सेकंड के लिए 6 अंक निर्धारित है। अन्य जैसे फायर नोजल ओं फायर ब्रांच अग्निशामक यंत्रों एवं अन्य उपकरणों की जानकारी के लिए 2 अंक निर्धारित है
- खोज व बचाव के लिए 15 अंक निर्धारित है जिसमें- धुंवे वाले चेंबर कक्ष से हताहत को बचाने का तरीका, रेंगते हुए बचाव बो लेन घाट से हताहत को खींचना पंजे से हताहत को खींचने में से कोई एक तरीका, खोज एवं बचाव उपकरण जैसे कंक्रीट कटर छिपिंग हैमर सर्कुलर शो में से कोई एक का उपयोग समय सीमा 60 सेकंड के लिए 5 अंक निर्धारित है, गांठ एवं बंधन ( ड्रा हिच बो लाइन मल्टीपल थंबे नोट में कोई दो का उपयोग समय सीमा 60 सेकंड के लिए 3 अंक निर्धारित है, आपातकालीन बचाव तरीके पर बैठा ना व मानव वैशाखी की समय सीमा 30 सेकंड के लिए 2 अंक निर्धारित है।
- प्राथमिक उपचार के लिए 15 अंक निर्धारित है जिसमें-तिकोनी पट्टी का उपयोग सिर की पट्टी जबड़े की पट्टी बाजू की झोली समय सीमा 60 सेकंड के लिए 5 अंक निर्धारित हैं, पुतला / मानव शरीर पर कृत्रिम श्वसन समय सीमा 60 सेकंड के लिए 5 अंक निर्धारित है, स्ट्रेचर बंधन हताहत का प्रारंभिक आकलन समय सीमा 30 सेकंड के लिए 2 अंक निर्धारित है हताहत का प्रारंभिक आकलन की समय सीमा 60 सेकंड के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
Rajasthan Fireman Physical and Piratical Test Details
इस प्रकार कुल मिलाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा व प्रायोगिक दक्षता परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। परीक्षा की मेरिट कुल 220 अंकों में से रहेगी जिसमें संभावित कट ऑफ का हम नीचे लिंक दे रहे हैं वहां से आप देख सकते हो विज्ञप्ति में महिलाओं के लिए अलग से कोई प्रैक्टिकल में फिजिकल के लिए मापदंड निर्धारित नहीं किया गया है अभी तक महिलाएं यही प्रोसेस मानकर अपनी तैयारी करें हालांकि बोर्ड के नियम के अनुसार महिलाओं के लिए प्रायोगिक वह फिजिकल मापदंड अलग से निर्धारित होता है यदि बोर्ड द्वारा इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी दी जाएगी तो हम आपको यहां जरूर अवगत कराएंगे इसके लिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे ताकि आपको ऑफिशियल जानकारी समय पर मिल सके जिसके अनुसार आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सके
Rajasthan Fireman Physical and Piratical Test Details PDF
राजस्थान फायरमैन की संभावित कट ऑफ के लिए यहां देखें
आर एस एम एस एस बी फायरमैन रिजल्ट यहां देखें