RSMSSB Rajasthan forest guard and forester vacancy 2022 notification release by the Rajasthan state government board Rajasthan Service Selection board Jaipur. Advertisement release on 11 March 2022. राजस्थान सरकार द्वारा फॉरेस्ट विभाग में फॉरेस्ट गार्ड एवं फॉरेस्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च 2022 से चालू है एवं अंतिम तिथि 29 मार्च 2022. Rajasthan vanrakshak & vanpal Bharti 2022 new notification PDF starting and last date.

राजस्थान वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती 2022 पदों की संख्या 2399 लास्ट डेट 29 मार्च 2022
Rajasthan forest guard and forester vacancy 2022 Notification
बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिए वनपाल वनरक्षक सीधी भर्ती 2020 हेतु विज्ञापन संख्या 4 /2020 दिनांक 11 नवंबर 2020 को जारी किया गया था कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 16 अप्रैल 2021 द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों की आयुर्वेद 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है साथ ही कार्मिक विभाग समान आवेदन शुल्क जमा कराने की रियायत प्रदान की गई है
Rajasthan vanpal and vanrakshak vacancy detail
Total vacancy- 2399
- Forester-99 post
- Forest Guard -2300 Post
Rajasthan forest Guard and forester exam date
- October 2022
Application date
- Starting date- 14 March 2022
- Last date – 29 March 2022
RSMSSB forest Guard and forester age limit
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष एवं महिला व्यक्तियों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है साथ ही कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19 अप्रैल 2021 द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के समान आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए प्रदान की गई है.
पहले से आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने है या नहीं ?
जिन विद्यार्थियों ने पहले आवेदन कर दिया है या पिछली बार का आवेदन किया हुआ है उन अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की कोई भी जरूरत नहीं है यदि अपनी मर्जी से दोबारा फार्म भरना है या फॉरेस्ट गार्ड या फॉरेस्ट में से किसी भी पद के लिए पहले आवेदन नहीं किया तो दोबारा आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे पहले ही आवेदन कर चुके बच्चों को अब आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए वह आवेदन कर सकते हैं
Rajasthan vanrakshak and vanpal Bharti 2022 new notification
जिन अभ्यर्थियों ने वनपाल वनरक्षक के पद की भर्ती हेतु बोर्ड के विज्ञापन संख्या 4 ./2020 दिनांक 11 नवंबर 2020 के अनुसार आवेदन कर दिया है उन्हें पुनः ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है उन्हें अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की सुविधा दी जाती है ऐसे व्यक्ति जो अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं वह अपने ऑनलाइन आवेदन में अपनी श्रेणी के संबंध में वांछित संशोधन कर सकते हैं
सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को पुनः ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया है जिसके लिए पात्रता की शर्तों की गणना पुनः आवेदन करने की तिथि के आधार पर की जाएगी अतः जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन नहीं किया गया था अथवा पूर्व में आवेदन करने की तिथि तक पात्र नहीं थे लेकिन अब पात्रता शर्तें पूरा करते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को पात्र माना जाएगा ऐसे अभ्यर्थी अब आवेदन कर सकते हैं
RSMSSB forester and forest Guard online application link
Rajasthan vanrakshak admit card link
Rajasthan vanrakshak and VanPal New Notification PDF
नहीं, जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर दिया है उसको दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है हालांकि अपनी त्रुटि सुधार सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2022 रात 12:00 बजे तक है
हां विभाग द्वारा आवेदन करने के लिए उम्र में छूट दी गई है ऊपर लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक अवलोकन करें.