Rajasthan Police and VDO Online Test Paper 5

Rajasthan Police and VDO Online Test Paper

प्र 1 ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को स्वयं के मामलों का प्रशासन संचालित करने के लिए दिया गया अधिकार की संस्था के माध्यम से साकार हुआ है?

1 तहसील कार्यालय

2 रसद विभाग

3 ग्राम पंचायत

4 आंगनवाड़ी

उत्तर 3

प्र 2 उपसरपंच का निर्वाचन कैसे होता है

1 प्रत्यक्ष जनता द्वारा

2 निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन

3 जिला परिषद द्वारा मनोनयन

4 पंचायत समिति द्वारा मनोनीत

उत्तर 2

प्र 3 मई 1947 को कालीबाई अपने अध्यापक को मुक्त कराने के दौरान पुलिस की गोलियों द्वारा बुनी गई  वह वीरबाला किस जिले की थी

1 उदयपुर

2 डूंगरपुर

3 बांसवाड़ा

4 जैसलमेर

उत्तर 2

प्र 4 सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते हैं

1 झालावाड़

2 बारा

3 बूंदी

4 टोंक

2

प्र 5 मेहरानगढ़ किला कहां स्थित है

1 जोधपुर

2 जैसलमेर

3 बीकानेर

4 अलवर

उत्तर 1

प्र 6 निम्नलिखित में से कौन-सी रबि की फसल नहीं है

1 सरसों

2 चना

3 मूंगफली

4 गेहूं

उत्तर 3

प्र  7 वर्ष 2012 में ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुने गए लेखक

1 महाश्वेता  देवी

2 वासुदेव नायर

3 रावुरी भारद्वाज

4 प्रतिभा रे

उत्तर 3

प्र 8 देवयानी तीर्थ स्थल स्थित है

1 पुष्कर

2 नाथद्वारा

3 सीकर

4 संभर झील

उत्तर 4

प्र 9 निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है

1 बनास       –  कुंभलगढ़ के निकट खमनोर

2 चंबल     –       महू

3 कालीसिंध   –    मध्य प्रदेश

4 माही नदी       –  बूंदी की पहाड़ियां

उत्तर 4

प्र 10 राजस्थान का उत्पादन में प्रथम स्थान है

1 गन्ना

2 कपास

3 सरसों

4 चावल

उत्तर 3

प्र 11 जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय नवीनीकरण मिशन(JNNURM) के अंतर्गत निम्नलिखित में से एक शेर इस मिशन के अंतर्गत नहीं है

1 जयपुर

2 जोधपुर

3 अजमेर

4 पुष्कर

उत्तर 2

प्र 12 मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क योजना कब लागू की गई

1 15 अगस्त 2012 से

2 2 अक्टूबर 2012 से

3 26 जनवरी 2012 से

4 2 अक्टूबर 2011 से

उत्तर 1

प्र 13 किस विधानसभा  से राज्य में राज्य मंत्री और संसदीय सचिव की व्यवस्था की गई

1 दूसरी विधानसभा से

2 चौथी विधानसभा से

3 छुट्टी विधानसभा से

4 आठवी विधानसभा से

उत्तर 2

प्र 14 राज्य सरकार की मुख्य नीति निर्माण संस्था है

1 विधानसभा

2 राज्य मंत्रिमंडल

3 सचिवालय

4 उपयुक्त कोई नहीं

उत्तर 3

प्र15 निम्न में से कौन सा जिला बीकानेर संभाग में नहीं है

1 श्रीगंगानगर

2 चूरू

3 बीकानेर

4 नागौर

उत्तर 4

प्र 16 पटवारियों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है

1 राजस्व मंडल राजस्थान द्वारा

2 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा

3 जिला परिषद द्वारा

4 उपयुक्त कोई नहीं

उत्तर 1

प्र 17 वार्ड सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वार्ड सभा की अध्यक्षता कौन करता है

1 ऊपवार्ड सभा अध्यक्ष

2 उम्र में वरिष्ठ वार्ड सभा अध्यक्ष

3 वार्ड सभा सदस्यों द्वारा अपने में से ही बहुमत से निर्वाचित सदस्य

4 पंचायती विभाग द्वारा मनोनीत पंच

उत्तर 3

प्र 18 अधिसूचित क्षेत्र समिति की स्थापना कहां होती है

1 औद्योगिक शहरों में

2 बड़े नगरों में

3 छोटे शहरों मे

4 नऐ विकासशील  नगरों में

उत्तर 4

प्र 19 भू सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य है

1 किसी भूभाग के दर्शन करना

2 भू भाग पर किसी प्रकार का निर्माण करना

3 खाका विन्यास या मानचित्र बनाना

4 इनमें से कोई नहीं

उत्तर 3

प्र 20 क्षेत्र सर्वेक्षण के अंतर्गत कौन सा सर्वेक्षण नहीं है

1 स्थलाकृति सर्वेक्षण

2 भू कर सर्वेक्षण

3 नगर सर्वेक्षण

4 खगोलीय सर्वेक्षण

उत्तर 4

प्र 21 राज्य में बिजली के मीटर बनाने के लिए प्रसिद्ध फैक्ट्री है

1 जयपुर मेटल्स एंड इलेक्ट्रिकल्स जयपुर

2 मान इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन जयपुर

3 केप्स्टन  मीटर कंपनी जयपुर

4 राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन जयपुर

उत्तर 1

प्र 22 राजस्थान में मावठ संबंधित है

1 उत्तरी पूर्वी मानसून से

2 बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से

3 दक्षिणी पश्चिमी मानसून से

4 पश्चिमी विक्षोभो से

उत्तर 4

प्र 23 जून माह में सूर्य किस जिले में लंबवत चमकता है

1 बीकानेर

2 बांसवाड़ा

3 चित्तौड़गढ़

4 उदयपुर

उत्तर 2

प्र 24 निम्न में कौन सा कथन असत्य है

1 राजस्थान के अधिकांश भागों में बालू मिट्टी पाई जाती है

2 बालू मिट्टी पानी को शीघ्र सोख लेती है

3 वर्षा का जल रेतीली मिट्टी में शीघ्र विलेन नहीं होता

4 राजस्थान की घघ्घर  जैसे नदी  भी मिट्टी में विलीन हो जाता है

उत्तर 3

प्र 25 राजस्थान में काला संगमरमर निकाला जाता है

1 भैंसनाला में

2 मकराना में

3 कोटा में

4 उपयुक्त कोई नहीं

उत्तर 1

प्र 26 राजस्थान में काले हिरण एवं कुरजा पक्षी के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है

1 राष्ट्रीय मरू उद्यान

2 तालछापर अभयारण्य

3 केवला देव राष्ट्रीय उद्यान

4 टाटगढ़ रावली उद्यान

उत्तर 2

प्र 27 नागौर का  सूहालक  क्षेत्र देशभर में किसके लिए प्रसिद्ध है

1 बैलों के लिए

2 ऊटो  के लिए

3 गायों के लिए

4 भैसों के लिए

उत्तर 1

प्र 28 राजस्थान में तंबाकू  को सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है

1 झुंझुनू

2 सिरोही

3 जोधपुर

4 राजसमंद

उत्तर 1

प्र 29 भारतेश्वर  बाहुबली घोर ग्रंथ रजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है इसके रचयिता कौन है

1 बृजसेन सूरी

2 हरि भर्द सूरी

3 बुद्धीसागर सुरी

4 धनपाल

उत्तर 1

प्र 30 प्रतापगढ़ अजबगढ़ थानागाजी और बल्देवगढ़ में बोली जाने वाली बोली है

1 नहैङा  मेवाती

2 कठेर मेवाती

3 भयाना मैवाती

4 आरेज मेवाती

उत्तर  2

Test Paper 4

Test Paper 3

Paper 2

Test Paper 1

Comment Below For More Discussion