raju punjabi biography in hindi raju punjabi news today raju punjabi age photo height latest song raju punjabi deaths news raju punjabi Family Wife Daughter Son Father Mother

Raju Punjabi Today News in Hindi
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का आज रात देहांत हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें पीलिया रोग था जिनके चलते उनका आज देहांत हो गया। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर उनके फैंस व रिश्तेदार सभी सदमे में है। बहुत सारे गाने आज भी लोगों के जेहन में है। देसी देसी ना बोला कर छोरी रे उनका सुप्रसिद्ध गाना रहा है
Raju Punjabi Age Height, Photo, Latest song
उनका जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 1990 में हुआ था। जिस समय उनका देहांत हुआ उसमें उनकी आयु केवल 40 वर्ष की थी। मात्र 40 वर्ष की आयु में ही वे इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। उनका निक नेम राजकुमार था लेकिन फैंस उन्हें राजू पंजाबी कहकर ही बुलाते थे बहुत सारे गाने जैसे सैंडल, मारे गाम का पानी, फैन मरजानी, मीठी बोली से उनकी प्रशंसा और बड़ी थी
Raju Punjabi Family Wife Daughter Son Mother Father
उनका जन्म स्थान राजस्थान तथा मृत्यु स्थान हिसार हरियाणा है। उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं 1996 में धार्मिक प्रोग्राम से उन्होंने गायकी की शुरुआत की थी इस बीच उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी नीचे उनकी पत्नी की और उनकी बेटियों की फोटो आपको मिल जाएगी आप देख सकते हैं। वे अपने परिवार के साथ एक किराए के घर में हरियाणा में ही रहते थे
