RAS 2021 प्री का परिणाम रद्द: RAS मुख्य परीक्षा कब तक होने की संभावना है?

RAS प्री रिजल्ट रद्द, जानिए कब आएगी नई आंसर-की: 3 महीने बाद ही हो सकता है मेंस एग्जाम, नई कमेटी 15 दिन में बना दी जाएगी

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री 2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया। 27 अक्टूबर 2021 को हुई परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 34 कैंडिडेट शामिल हुए थे। रिजल्ट 19 नवम्बर 2021 को आया। 25 और 26 फरवरी 2022 को 110 सेंटर पर आरएएस की मुख्य परीक्षा होनी थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्य परीक्षा अटक गई है। आरएएस-प्री कैंडिडेट अंकित शर्मा व अन्य की याचिका पर कोर्ट ने विवादित प्रश्नों की जांच फिर से करने के लिए नई एक्सपर्ट कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। अब नए सिरे से आंसर-की जारी करनी होगी।

एग्जाम को लेकर अब भी अभ्यर्थियों के मन में कई सवाल हैं। भास्कर ने एक्सपट्‌र्स की मदद से उनके जवाब जाने। पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट…

हाईकोर्ट ने कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं- यह कब तक बनेगी, इसमें कौन कौन शामिल हो सकते हैं?
कमेटी करीब 15 दिन में बना दी जाएगी। कमेटी में अलग-अलग सब्जेक्ट एक्सपर्ट होंगे। विवादित प्रश्न जिन विषयों से संबंधित हैं,उनके एक्सपर्ट लिए जाएंगे।

कमेटी कब तक जांच-पड़ताल करेगी, कब तक रिपोर्ट दे सकती है?
ये कमेटी गठित होने के करीब 1 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट दे सकती है।

दोबारा आंसर-की कब तक जारी हो सकती है?
कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 15 दिन में दोबारा आंसर-की जारी हो सकती है। मौजूदा प्री परीक्षा का रिजल्ट रद्द हो गया है। नए सिरे से रिजल्ट बनाना होगा। कई अभ्यर्थियों का फाइनल एग्जाम में बैठने का भविष्य इससे तय होगा।

क्या प्रदेश में एक और परीक्षा अटकने की आशंका बन गई है?
25 और 26 फरवरी को मुख्य परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में कमेटी बनने, आंसर की दोबारा जारी होने और प्री का रिजल्ट भी फिर से आने के बाद ही मेन्स का एग्जाम हो सकेगा। इसमें करीब 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। इसमें एक लीगल पहलू यह रहेगा कि नई आंसर-की 100 फीसदी सही और गलती रहित हो। वरना उसे भी कोर्ट में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

अब मेन्स कब तक होने की संभावना है?
2 से 3 महीने बाद ही मेंस होने की सम्भावना है।

अब तक क्या हुआ? 988 पदों पर RPSC ने भर्ती का विज्ञापन 20 जुलाई 2021 को जारी किया था। पहले 28 जुलाई 2021 से आवेदन होने थे, लेकिन 27 जुलाई 2021 को आवेदन प्रक्रिया स्थगित हो गई। फिर 4 अगस्त से 2 सितंबर 2021 तक आवेदन प्रक्रिया चली। 6.48 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किए। आरएएस प्री-परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को हुई। 3 लाख 20 हजार 34 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। प्री-परीक्षा का रिजल्ट 19 नवंबर 2021 को घोषित किया गया। 25 और 26 फरवरी 2022 को 110 सेंटर पर आरएएस मेन्स का एग्जाम होना था।

मामले में कई अभ्यर्थी लगातार आरएएस मेन्स परीक्षा पोस्टपोन करने की डिमांड कर रहे थे।
मामले में कई अभ्यर्थी लगातार आरएएस मेन्स परीक्षा पोस्टपोन करने की डिमांड कर रहे थे।

मेन्स एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग क्यों की जा रही थी ?
कैंडिडेट्स का कहना था कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं मिला। बहुत से कैंडिडेट प्री परीक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 फरवरी को कहा था कि परीक्षा पोस्टपोन नहीं होगी। तय समय पर 25-26 फरवरी को आरपीएससी कैलेंडर के मुताबिक ही होगी।

RAS 2021-prelims exam result cancel news today

RAS 2021 की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ा मामला

हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को किया निरस्त विवादित 5 प्रश्नों को भेजा विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष

जस्टिस महेंद्र गोयल ने दिया आदेश

अंकित कुमार शर्मा ने की याचिका पर दिए आदेश

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने रखा पक्ष

आयोग की ओर से अधिवक्ता अमित लुभाया ने रखा पक्ष

Comment Below For More Discussion