राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास रिजल्ट 2023 साइंस एंड कॉमर्स का 18 मई 2023 को 8:00 बजे जारी कर दिया गया है जो विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड से साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी है मैं विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट गुरुवार रात करीब आठ बजे घोषित कर दिया गया। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। रिजल्ट आने के साथ ही करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ। 12वीं आट्र्स और 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा। बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने रिजल्ट जारी किया।
कॉमर्स में 96.60% और साइंस में 95.65% स्टूडेंट्स हुए पास
संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि साइंस के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। काॅमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है। वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और बॉयज का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।
कॉमर्स में 17 हजार 43 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 9 हजार 252 के सेकेंड और 1741 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। इसी के साथ 101 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई हैं। साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 50 हजार 752 सेकेंड और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। इनमें 69 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई हैं।
21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए, 12वीं में 10 लाख से ज्यादा
12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चले थे। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुईं। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। 12वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आट्र्स में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें आट्र्स में 7 लाख 20 हजार 933 , साइंस में 2 लाख 80 हजार 10 तथा कॉमर्स में 29 हजार 45 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।
Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2023 Details
Board | RBSE |
Class | 12th |
Result | Released |
Date | 18 May 2023 |
Official Website | Check Here |
Result Link | Check here |
साइंस में कौन से जिले का कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट?
साइंस में अजमेर जिले का 92.68, अलवर का 95.36 , बांसवाड़ा का 95, बाड़मेर का 96.73, भरतपुर का 94.91, भीलवाड़ा का 95.06, बीकानेर का 94.70,बूंदी का 93.29, चित्तौड़गढ़ का 90.50, चूरू का 93.65, डूंगरपुर का 97.93, जयपुर का 95.62, जैसलमेर का 90.34, जालोर का 97.05, झुन्झुनू का 97.16, झालावाड़ का 94.38, जोधपुर का 97.03, कोटा का 93.81, नागौर का 97.63, पाली का 96.38, सवाई माधोपुर का 96.14, सीकर का 97.75, सिरोही का 93.65, श्रीगंगानगर का 91.43, टोंक का 96.68, उदयपुर का 94.37, धौलपुर का 94.50, दौसा का 95.38, बारां का 92.85, राजसमंद का 97.21, हनुमानगढ़ का 92.43, करौली का 95.61, प्रतापगढ़ का 95.14 प्रतिशत रहा।
How to Check RBSE 12th Result 2023
Students can check RBSE 12th Class Result through the official website by the process given below.
- Students first go to the official website of the Rajasthan Board.
The official website of Rajasthan Board Ajmer is rajeduboard.rajasthan.gov.in.
- After that students visit the result section.
The result section is given in the right corner of the official website of the Rajasthan Board.
- Students click on their subject like arts science and commerce category-wise link
Separate subject-wise (Arts Science and Commerce) results will be released by RBSE.
- Students submit the details with their roll number name and father’s name
Students submit their roll number and name and click on the process button.
- Subject-wise numbers and results will appear on the computer or mobile screen after the students have entered their exam-related details.
Students must take a printout of their RBSE 12th Class Result 2023.
FAQ
आरबीएसई 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई 2023 को रात 8:00 बजे जारी किया गया है ।
राजस्थान बोर्ड क्लास का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से चेक करें