REET Exam Date 2022: 23-24 जुलाई को होगी रीट-2022: 46,500 पदों के लिए अप्रैल में शुरू होगा आवेदन, पुराने अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
REET 2022 Exam Date माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराएगा REET 2023 परीक्षा का आयोजन
राजस्थान में टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश में टीचर्स के 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लेवल-1 की 15 हजार, जबकि लेवल-2 के 31 हजार 500 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती विज्ञप्ति मार्च में जारी होगी। जबकि आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी।

इससे पहले बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई में कराने का ऐलान किया था। वहीं इसके कुछ ही घंटो बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इस साल शिक्षा विभाग में कुल 62 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराएगा REET 2022 परीक्षा
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही 46 हजार 500 पदों पर रीट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा होगी। जिसमें मेरिट और एकेडमिक इंडेक्स के आधार पर टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।
वहीं पिछले साल 26 सितम्बर को आयोजित हुई परीक्षा के लेवल-1 के 15 हजार 500 अभ्यर्थियों को मार्च के आखरी या फिर अप्रैल के शुरुवाती सप्ताह में ही काउंसलिंग होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी। जबकि अप्रैल तक शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सितम्बर तक एक और परीक्षा का आयोजन कर इसी साल रिजल्ट जारी कर 62 हजार पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को मिली राहत
राज्य सरकार की ओर से परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। सीएम की बजट घोषणा में तारीखों के ऐलान नहीं होने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। रीट परीक्षा में पिछली बार करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस बार राज्य सरकार ने पद भी बढ़ा दिए है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ना भी तय माना जा रहा है। जुलाई में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए लेवल-2 के पुराने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों के लिए 2021 में हुई रीट परीक्षा की तर्ज पर ही रोडवेज बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
REET Exam Date 2022 Latest
दरअसल, राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल 26 फरवरी को रीट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। लेकिन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर में धांधली सामने आई थी। जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।
REET Exam Date 2022 New
इसके साथ ही छात्रों के विरोध को काम करने के लिए भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाते हुए कुल 62 हजार पदों पर भर्ती करने का फैसला किया। जिसमें लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर पिछले साल सितम्बर में आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। जबकि 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
REET Paper Leak New
बता दें कि रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान पुलिस अब तक 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की गई है। ऐसे में विपक्ष इस पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीं सत्ता पक्ष जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी में जुटा हुआ है।