REET Exam Level 2 Cancelled Latest News in hindi : REET का लेवल-2 एग्जाम निरस्त bharti new exam date news today

Reet exam cancel news today dainik bhaskar rajasthan patrika aaj tk. Reet bharti level 2 ke pariksha huyi rad latest notice yahaan dekhe reet new exam date 2022

हेलो दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज हुई बैठक में रीट द्वितीय  लेवल की भर्ती को रद्द कर दिया गया है  साथ में यह भी कहा गया है  की परीक्षा 62000 पदों पर होगी

Reet exam level 2 cancelled news

REET Exam Level 2 Cancelled News

REET Level 2 Cancelled-REET Exam  का लेवल-2 एग्जाम निरस्त:

मुख्यमंत्री बोले- अब दो चरणों में होगी परीक्षा, अब 62 हजार पदों पर भर्तियां होंगी REET पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद अशोक गहलाेत ने रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। अब रीट में 62 हजार भर्तियां होंगी। लेवल-2 की जो परीक्षा निरस्त हुई है, वह अगस्त तक होने की संभावना है।

REET Level 2 Cancelled News

 

REET Level 2 Cancelled

रीट पेपर लेवल 2 मामले में आज मुख्यमंत्री द्वारा नया मोड़ आ गया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई है जिसका ऑफिशल अनाउंसमेंट कुछ ही देर में जारी हो जाएगा आपको बता दें की रेट लेवल द्वितीय पेपर आउट मामले में एसओजी लगातार से बाड़मेर जालौर में सांचौर जिला में डेरा डाले हुए हैं पेपर काफी हद तक आउट हो गया था अब मुख्यमंत्री द्वारा नई परीक्षा तिथि को लेकर चल रही कवायद शुरू होगी

अब दो चरणों में होगी भर्ती परीक्षा

गहलोत ने कहा कि रीट लेवल वन और लेवल 2 मिलाकर कुल 62 हजार हो जाएगी। लेवल वन के 15 हजार पद अलग रह जाएंगे। पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट लेंगे। वेलिडिटी आजीवन ही रहेगी। विषयवार अलग से एग्जाम करवााए जाएंगे। एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद भर्ती परीक्षा होगी।

REET Level 2 दोबारा कब होगी

रीट सेकंड लेवल स्टूडेंट के लिए हो सकता है कि मई 14 या 15 को नई भर्ती के साथ की गई घोषणा में पदों की संख्या बढ़ाकर नई भर्ती करा दी जाए जिससे द्वितीय लेवल के पद गए 25 से 30,000 और यह मई महीने में संपन्न हो जाए बिना किसी रूकावट के नई जानकारी के लिए लगातार बने रहे हमारे साथ इसी वेबसाइट पर

REET Level 2 Cancel होने के बाद क्या दोबारा फॉर्म भरे जाएंगे

रीट लेवल द्वितीय परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों ने आवेदन कर रखा है उनके फॉर्म दोबारा नहीं भरे जाएंगे और जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म नहीं भरा या अभी फॉर्म भरने की इलेजिबल है उनका दोबारा फॉर्म भरा जाएगा

REET Level 2 परीक्षा कब होगी

कमेटी की रिपोर्ट के बाद एग्जाम की तारीख की घोषणा
मई के बाद एक माह बाद खिसक जाएगा। जस्टिस व्यास की अध्यक्षता वाली कमेटी की 15 मार्च तक रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट मिलते ही एग्जाम की तारीख बता देंगे। विधानसभा सत्र में कड़ा कानून लेकर आएंगे

गौरतलब है कि 26 और 27 सितंबर को इस परीक्षा को आयोजित किया गया था। इसमें करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था। इसके बाद यह 33 से ज्यादा सेंटर पर पहुंचा। गंगापुर सिटी से पहली बार पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद एसओजी ने इसकी जांच शुरू की तो सामने आया कि शिक्षा संकुल से पेपर लीक हुआ। एसओजी रामकृपाल, उदयलाल, भजनलाल, बत्तीलाल और पृथ्वीलाल समेत 35 से ज्यादा लोगोंं को गिरफ्तार कर चुकी है।

इससे पूर्व रीट पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद सरकार लगातार घिरती नजर आ रही थी। बीजेपी की ओर से लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही थी। इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले किए हैं। कैबिनेट में रीट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

REET Level 2

मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी को तीन साल के कांग्रेस के शासन से फ्रस्ट्रेशन हो गया है, अब तो बीजेपी हाईकमान भी स्थानीय इकाई को कह रहा है कि आप कर क्या रहे हो। आम जनता हमारे फैसलों से खुश है। हमारे कोरोना से लेकर हर फैसले शानदार रहे हैं। नॉन इश्यु को इश्यू बनाने का बीजेपी ने धंधा खोलकर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, यह देखने की जरूरत है कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं। इसे रोकना चाहिए। पूरे देश में पेपर लीक करने वाला गिरोह सक्रिय है।

गहलोत ने कहा कि पेपर आउट होने के हालात चिंताजनक है। महंगाई के बाद रोजगार की हालत विस्फोटक बनी हुई है। बिहार में ट्रेन जला दी। बहुत सालों बाद ऐसा हुआ। यह सरकारों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। नौकरी मिल नहीं रही, इंवेस्टमेंट नहीं आ रहा। जब इंवेस्टमेंट नहीं आएगा तो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कैसे आएगी। हम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा की हरकतों से तंग आ गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस फैसले से खुश नहीं हैं, लेकिन भाजपा की हरकतों से तंग आ गए हैं। जिस तरह का माहौल बनाया है, वह राज्य के लिए ठीक नहीं है। हमने बच्चों के भविष्य के लिए यह फैसला किया है।

अब तक 35 से ज्यादा गिरफ्तारी
एसओजी रीट पेपर लीक मामले में अब तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसकी आंच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तक भी पहुंच गई थी। इसके बाद चेयरमैन डीपी जारौली को बर्खास्त करना पड़ा। जबकि सचिव को निलंबित किया गया। को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक का कनेक्शन जयपुर से बाड़मेर और जालोर तक पहुंच गया है।

REET Level 1 की परीक्षा का क्या होगा

रीट लेवल वन में विद्यार्थियों द्वारा अच्छे अंक प्राप्त किए गए व इसकी परीक्षा का कोई पेपर आउट वाला मामला सामने नहीं आया यह लेवल 1 की परीक्षा यथावत रहकर प्रोसेस जारी रहेगा और जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी

[pdf-embedder url=”https://www.ndlm.in/wp-content/uploads/2022/02/CM-Press-Note-Cabinet-07-02-2022.pdf” title=”CM Press Note Cabinet 07-02-2022″]

Comment Below For More Discussion