RSMSSB Fireman Cut Off 2022 Expected & Previous राजस्थान फायरमैन कट ऑफ मार्क्स 2016 AFO मेरिट लिस्ट पीडीएफ

RSMSSB Fireman Cut Off 2022: राजस्थान फायरमैन और फायर सेफ्टी ऑफीसर कट ऑफ 2022, स्टूडेंट इस बार परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर द्वारा करवाई जा रही है पिछली बार यह परीक्षा स्वायत शासन विभाग राजस्थान द्वारा करवाई गई थी जो 2016 में संपन्न हुई आज हम इस आर्टिकल में पिछली बार की कट ऑफ मार्क व इस बार के संभावित कट ऑफ के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं आप लास्ट तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें आपका कितने नंबर में सिलेक्शन हो सकता है पिछली बार की कटऑफ हो इस बार की कटऑफ में क्या फर्क हो सकता है

RSMSSB Fireman Cut Off 2022

दोस्तों इस बार की परीक्षा में कुल 112 क्वेश्चन आए जिसमें से लगभग 20 या 21 प्रशन राजस्थान जीके से संबंधित है 5 या 6 प्रश्न गणित के थे 10 -12  के लगभग हिंदी के थे और 5 या 6 प्रश्न इंग्लिश के थे बाकी बचे हुए प्रश्न फायर एंड सेफ्टी से संबंधित विषय से थे जिनमें से इंग्लिश और मैथ के प्रश्न थोड़े डिफिकल्ट थे बाकी फायर एंड सेफ्टी का पोर्शन लगभग एवरेज था आज हम इस की कट ऑफ के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं इसकी कट ऑफ पेपर बैग प्रैक्टिकल और फिजिकल के मिलाकर कटऑफ रहेगी जिसमें 70 नंबर का पेपर है 90 नंबर का प्रैक्टिकल 60 नंबर का फिजिकल है इसकी कटऑफ इन तीनों को मिलाकर 220 में से रहेगी.

RSMSSB Fireman Cut Off

RSMSSB Fireman Passing Marks 2022

फायरमैन परीक्षा में कुल मिलाकर 33 परसेंट पासिंग मार्क्स रखी गई है जो जनरल में ओबीसी कैटेगरी के लिए लागू है रिजर्वेशन केटेगरी यों के लिए 28 परसेंट पासिंग मार्क रखा गया है तो कुल मिलाकर 112 में से जनरल व ओबीसी कैटेगरी वालों के जिसके 36 प्रश्न सही हो रहे हैं उसको फिजिकल प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जाएगा रिजर्वेशन कैटेगरी वालों को 31 या 32 प्रश्न सही होने पर फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा यह तो बात रही पासिंग मार्क्स की अब बात करते हैं इसकी फाइनल कट ऑफ की

RSMSSB Fireman Cut Off 2016

दोस्तों पिछली बार फायरमैन की जो परीक्षा है वह राजस्थान अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा नए करवाकर राजस्थान स्वायत शासन विभाग द्वारा करवाई गई थी जिसमें कुल मिलाकर 120 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें से 85 के लगभग प्रश्न फायर एंड सेफ्टी के थे बाकी बचे हुए प्रश्नों में हिंदी इंग्लिश मैथ्स व जीके के थे जो 35 के लगभग थे सुनने में ऐसा रहा है कि उस परीक्षा में काफी धांधली हुई थी और उस परीक्षा में फिजिकल प्रैक्टिकल कुछ भी नहीं था सीधा परीक्षा के वेटेज पर नौकरी थी इस बार ऐसा नहीं है 2022 में फिजिकल प्रैक्टिकल दोनों की बड़ी अहमियत रहेगी

Rajasthan 2016 Fireman Cut Off Marks

2016 में जिस स्टूडेंट के 99 तक प्रश्न सही थे उनका फाइनल सिलेक्शन हुआ था एक और खास बात उस परीक्षा की यह थी कि उसमें नॉर्मल आई जेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी जिसमें काफी ऐसे स्टूडेंट्स है जो ज्यादा नंबर होते हुए भी नौकरी नहीं ले पाए तो उस परीक्षा का वह 2022 की परीक्षा का कोई खास आपस में मेल जोड़ नहीं है उस परीक्षा की कटऑफ वह इस परीक्षा की कट ऑफ की कोई खास तुलना नहीं की जा सकती

RSMSSB Fireman Expected Cut Off 2022

दोस्तों कई कोचिंग में वह कई स्टूडेंट्स ओं से मिलकर जो भी हमें अनुभव हुआ वह हम आपके साथ शेयर करें यह कोई कंफर्म नहीं है कि हम जो यह नीचे कटो बता रहे हैं यह एग्जैक्ट है हां इससे आपको एक आईडिया जरूर लग सकता है यदि आप पेपर में पासिंग मार्क्स कवर कर रहे हैं तो आपको फिजिकल प्रैक्टिकल की अच्छे से तैयारी करके आप सिलेक्शन की दौड़ में शामिल हो सकते हो क्योंकि पेपर का वेटेज सिर्फ 70 नंबर का था फिजिकल प्रैक्टिकल का वेटेज 150 नंबर का है तो इस परीक्षा में आपकी यदि 50 क्वेश्चन तक सही हो रहे हैं तो आप अच्छे से प्रैक्टिकल में फिजिकल की तैयारी करने में जुट जाएं अब हम आपको फाइनल कटऑफ का एक संभावित आईडिया बता रहे हैं जो आप category-wise नीचे देख सकते हो

 

कैटेगरी संभावित कट ऑफ मार्क्स(220 में से)
जनरल 160 से लेकर 170 तक
ओबीसी 160 से लेकर 170 तक
एससी 130 से लेकर 145 तक
एसटी 120 से लेकर 135 तक
ईडब्ल्यूएस 155 से लेकर 165 तक

राजस्थान आरएसएमएसएसबी फायरमैन आंसर की यहां से देखें

फायरमैन रिजल्ट व रिजल्ट डेट के बारे में यहां से देखें

ऑफिशियल वेबसाइट पर यहां से जाएं

Comment Below For More Discussion