The trapped money of 10 crore people who invested in 4 co-operative societies of Sahara India will be returned. It is starting with Rs 5,000 crore and 4 crore investors. Union Home and Cooperation Minister Amit Shah launched ‘Sahara Refund Portal’ in Delhi on Tuesday. These societies raised more than Rs 86,000 crore from investors.

Sahara India Refund Portal
Through this portal, the investors of Sahara will get their money back within 45 days of applying. This money will be directly transferred to the account. Only investors of Sahara’s 4 co-operative societies can apply through the portal. States like Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh have the highest number of investors among them.
अभी केवल 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा
पहले फेज में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। यानी अगर जमा राशि 20,000 भी है तब भी केवल 10,000 रुपए ही ट्रांसफर होंगे। लगभग 1.07 करोड़ निवेशक ऐसे हैं जिन्हें पूरा पैसा मिलेगा क्योंकि उनका निवेश 10,000 रुपए तक का है।
पहले फेज में कुल 4 करोड़ निवेशकों को रिफंड दिया जाएगा। 5000 करोड़ रुपए के रिफंड के बाद, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और उनसे ज्यादा फंड जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि 10,000 से ज्यादा राशि वाले निवेशकों को पूरा पैसा लौटाया जा सके।
इसमें 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी के अलावा दो कंपनी सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) शामिल है।
जमाकर्ता के पास क्या-क्या डिटेल्स होनी चाहिए?
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
- ई.पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50,000/- और अधिक है)
पैन कार्ड नहीं है तो क्या होगा?
यदि दावा राशि 50,000/- और इससे ज्यादा है तो जमाकर्ता के पास पैन कार्ड होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे बनवाना होगा।
1. जमाकर्ता के पास क्या-क्या डिटेल्स होनी चाहिए?
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
- ई.पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50,000/- और अधिक है)
Sahara refund online application form 2023 – Apply Here
Sahara india refund helpline number – 1800-180-9000
How to apply for Sahara India refund online
नीचे दी गई प्रोसेस से सहारा इंडिया रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं
- सबसे पहले सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
सहारा इंडिया रिफंड होटल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ है
- पोर्टल के होम पेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें
आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर इंटर करना होगा
- OTP पर क्लिक करें
मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने पर इंटर करें
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें
दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें
- नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं पर क्लिक करें
अप्लाई करने वाले की पूरी डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट जन्मतिथि आ जाएगी
- जमा प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरे
सोसाइटी का नाम सदस्यता नंबर और जमा राशि भरें
- कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो यह बताना होगा
दावा राशि 50,000 से ज्यादा होने पर पैन कार्ड की डिटेल भरें
- एक ही बार दावा कर सकेंगे सभी प्रकार की डिटेल्स सावधानी से भरे
वेरिफिकेशन होने के बाद फॉर्म डाउनलोड करें
- फोरम पर अपनी नई फोटो चिपका कर साइन करें
इस फॉर्म को अपलोड कर जमा कराना होगा
- ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा
सोसाइटी 30 दिन के अंदर वेरीफाई करेगी
- गवर्नमेंट अधिकारी इस पर 15 दिन में कार्रवाई करेंगे
सभी प्रकार की डिटेल्स और देशों के वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट में राशि जमा हो जाएगी
यदि दावा राशि 50,000/- और इससे ज्यादा है तो जमाकर्ता के पास पैन कार्ड होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे बनवाना होगा।
डिपॉजिटर्स के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक है या नहीं इसकी स्थिति की जांच करने के लिए UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
जमाकर्ता को सभी जमाओं की डिटेल्स एक ही दावा फॉर्म (प्रपत्र) में जोड़कर देना होगा। जमा प्रमाणपत्र या पासबुक की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
जी नहीं, दावा फॉर्म जमा करने के बाद जमाकर्ता कोई दावा नहीं जोड़ सकते। इसलिए एक बार में ही ठीक से फॉर्म भरें।
दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत होने पर, पोर्टल पर एक रसीद संख्या दिखाई देगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भी आएगा।
अप्रूवल के बाद जिस तारीख को आपने दावा किया है उससे 45 दिनों के अंदर दावा राशि आधार से जुड़े अकाउंट में आ जाएगी।
जी हां, जमाकर्ता पोर्टल से बाहर निकल सकता है। बाद में फिर से लॉगइन कर प्रोसेस जहां छोड़ी थी वहां से कंटीन्यू कर सकता है।
डॉक्यूमेंट्स को पीडीएफ/जेपीईजी/पीएनजी/जेपीईजी2 में ही अपलोड कर सकते हैं।
सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड का दावा करने के लिए जमाकर्ताओं को दो शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले, उनका आधार उनके मोबाइल नंबर और बैंक खातों से जुड़ा होना चाहिए। दूसरा, उन्हें रसीद विवरण प्रदान करना होगा और एक फॉर्म भरना होगा, जिसे उन्हें रिफंड की आगे की प्रक्रिया के लिए पोर्टल पर फिर से अपलोड करना होगा
सहारा इंडिया का पैसा सभी स्टेट बैंक खाते में आना शुरू हो चुका है जिसे आप सभी दिए गए लिंक के माध्यम से चैट कर सकते हैं
निवेशकों को sahara india refund form 2023 भरना होगा उसके बाद ही पैसा आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी ।
सहारा में फंसे पैसे के लिए क्लेम करने के लिए निवेशक आधार चालू मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है. साथ ही बैंक खाते से भी आधार का जुड़ाव अनिवार्य है. इसके बाद फॉर्म भर के निवेशक क्लेम कर सकेंगे और उनका पैसा 45 दिनों के भीतर उनके खाते में आ जाएगा