Sukanya Samriddhi Yojana SSY benefits, interest rate, official website सुकन्या समृद्धि योजना जानकारी हिंदी में

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटी के भविष्य के लिए बेहतर योजनाओं में से एक है. यह एक ऐसी योजना जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इस योजना से आप अपनी बेटी की शादी या उच्च शिक्षा के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.

Join Now
Sukanya Samriddhi Yojana

22 जनवरी, 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों को फायदा पहुंचाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है. सरकार सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रही है. एक वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं

ऐसे आपके निवेश से जुड़ेंगे लाखों

SSY स्‍कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्‍कीम मैच्‍योर होती है. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इस स्‍कीम में हर महीने 500 रुपए का भी निवेश करते हैं तो साल भर में आपको 6000 रुपए निवेश करने होंगे और 15 सालों में आपके कुल 90 हजार रुपए खर्च होंगे. 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं करेंगे,

Sukanya Samriddhi Yojana SSY interest rate

  • आपके अमाउंट पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज जुड़ता रहेगा.


Sukanya Samriddhi Account Scheme Interest Rate Since Inception

PERIODRATE OF INTEREST (%)
03.12.2014 TO 31.03.20159.1
01.04.2015 TO 31.03.20169.2
01.04.2016 TO 30.09.20168.6
01.10.2016 TO 31.03.20178.5
01.04.2017 TO 30.06.20178.4
01.07.2017 TO 31.12.20178.3
01.01.2018 TO 30.09.20188.1
01.10.2018 TO 30.06.20198.5
01.07.2019 TO 31.03.20208.4
01.04.2020 TO 31.03.20237.6

Sukanya Samriddhi Yojana SSY benefits

इस तरह अगर SSY कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपके 90,000 रुपए के निवेश पर कुल 1,64,606 का ब्‍याज मिलेगा और मैच्‍योरिटी पर कुल रकम 2,54,606 रुपए मिलेगी. इस तरह मामूली‍ राशि का निवेश करके भी आप बेटी के लिए अच्‍छा खासा अमाउंट जोड़ सकते हैं

सुकन्‍या समृद्धि योजना में बेटी के नाम से साल 2023 में निवेश की शुरुआत करते हैं, तो 21 साल बाद आपको मैच्‍योरिटी की रकम मिलेगी. ऐसे में ये स्‍कीम साल 2044 में मैच्‍योर होगी. बता दें कि सुकन्‍या समृद्धि योजना में ब्याज की समीक्षा तिमाही के आधार पर होती है. इसमें इनकम टैक्‍स (Income tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. अधिकतम 1.50 लाख रुपए पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.

आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना होता है. अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं. बेटी को 21 साल की उम्र तक ब्याज मिलता रहेगा

कब निकाल सकते हैं पैसे?
इस स्‍कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्‍कीम मैच्‍योर होती है. इसमें जमा कराए गए पैसे को बिटिया के 18 साल की होने तक निकलवाया नहीं जा सकता. 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी हिस्‍सा ही निकाला जा सकता है. बेटी के 21 साल के होने पर पूरा पैसा मिल जाएगा.

Sukanya Samriddhi Account SchemeCheck Here
Download all types of formsCheck Here
Other schemesCheck here
Telegram group Join here

Leave a Comment