टाइटन पनडुब्बी का मलबा अटलांटिक महासागर में मिल गया है। ये टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीटे नीचे है। सबमरीन में मौजूद पांचों लोगों की मौत हो गई है। इनमें ब्रिटिश बिजनेसमैन हैमिश हार्डिंग, फ्रांस के डाइवर पॉल-हेनरी, पाकिस्तानी-ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद, उनका बेटा सुलेमान और ओशनगेट कंपनी के CEO स्टॉकटॉन रश शामिल हैं। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने गुरुवार शाम को इसकी पुष्टि की। हालांकि, इनके शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं।
‘अटलांटिक महासागर में पनडुब्बी के मलबे को रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल से खोजा गया। संभव है कि इसमें विस्फोट हुआ हो।मलबे में पनडुब्बी के 5 हिस्से बरामद, विस्फोट की आशंका – CNN के मुताबिक, मलबे में 22 फीट लंबी टाइटन पनडुब्बी के 5 हिस्से बरामद हुए हैं। इसमें टेल कोन और प्रेशर हल के 2 सेक्शन शामिल हैं।
रडार पर मिले थे विस्फोट के सिग्नल:- गुरुवार को अमेरिकी नेवी के एक अफसर ने बताया कि टाइटन पनडुब्बी की आखिरी लोकेशन टाइटैनिक जहाज के पास से ही रिकॉर्ड की गई थी। लापता होने के कुछ देर बाद रडार पर विस्फोट से जुडे़ कुछ सिग्नल भी मिले थे।

Titanic Submarine Missing Latest News Update: – टाइटैनिक जहाज को लेकर एक बार फिर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. दुनिया के सबसे बड़े जहाज टाइटैनिक ने अपनी पहली यात्रा में दम तोड़ दिया था जिसमें कई लोग मारे गए थे. 11 साल पहले टाइटैनिक जहाज अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ था जो कि एक अंधेरी रात में एक आइस बर्ग से टकरा गया था जिसके बाद जहाज में पानी भरना शुरू हो गया था. जब यह जहाज टकराया था तभी जहाज की 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार थी इसमें करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी. एक बार फिर से इसके मलबे को लोगों की दिखाने की कोशिश की गई थी जो भी पूरी तरह से फेल हुई है
Titanic Submarine Missing Passengers News
अमेरिका तटरक्षक बल की तरफ से कहा गया कि 19 जून को एक पनडुब्बी में 5 लोग सवार होकर के टाइटेनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर की तरफ से रवाना हुई है. एक बार में पनडुब्बी में केवल 5 लोग ही जा सकते हैं. 19 जून के बाद से इस पनडुब्बी की कोई भी खबर नहीं थी और 22 जून 2023 तक शाम तक की ही इस में ऑक्सीजन बची थी उसके बाद क्या हुआ इसके बारे में किसी को पता नहीं है लेकिन हम आपको आज की ताजा खबर यहां पर बताने जा रहे हैं. पनडु्बी में मौजूद सभी पांचों लोग मारे गए हैं. Titanic Submarine Missing News in Hindi
Titanic submarine what happened Breaking News Debris Imploded
अमेरिकी तटरक्षक बलों को धमाका सुनाई देने के बाद उन्होंने एक रोबोटिक सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि इसका अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है. जहां टाइटैनिक का मलवा है वहां पर एक पनडुब्बी का भी मलबा मिला है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि यह उसी पनडु्बी का मलबा है जिसमें 5 लोग सवार होकर टाइटेनिक मलबे को पूरी दुनिया के सामने दिखाने जा रहे थे अधिकारियों ने गुरुवार को ट्वीट किया कि जिस पनडुब्बी में सवार होकर 5 लोग जा रहे थे उसका ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उनके बचने के कोई भी चांस नहीं है