Vinayaka Chaturthi vs Ganesh Chaturthi difference between

Vinayaka Chaturthi vs Ganesh Chaturthi

Difference between vinayaka chaturthi and ganesh chaturthi

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश जी की याद में मनाया जाता है भगवान गणेश जी शिवजी की सबसे छोटी संतान थे उन्हें उनके गुणों के कारण 108 अलग-अलग नामों से नवाजा गया था यह त्यौहार शुक्ल पक्ष की अमावस्या के बाद मनाया जाता है तथा 10 दिन तक इस त्यौहार को मनाया जाता है 14 दिन के बाद त्यौहार की समाप्ति होती है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. यह सफलता और समृद्धि का त्यौहार है. ऐसा माना जाता है कि इस त्यौहार को मनाने से सभी भय दूर हो जाते हैं तामसिक प्रवृत्ति व्यक्ति के मन में नहीं आती है

Join Now

विनायक चतुर्थी में गणेश जी के विनायक के अवतार को माना जाता है इस दिन विनायक अवतार की पूजा की जाती है बस यही इस त्यौहार में अंतर है ऐसा माना जाता है कि विनायक अवतार अज्ञानता के अंधेरे को हरते हैं यह त्योहार भी भाद्रपद अमावस्या के बाद मनाया जाता है तथा 14 दिन मैं पूरा हो जाता है

Leave a Comment